लुधियाना में बहुजनों को संगठित कर मनुवादियों पर भड़के भीम आर्मी संस्थापक विजय कुमार आजाद

आज पंजाब की पावन धरती लुधियाना में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले जन चेतना कार्यक्रम एवं कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन सुभाष राणा और उनकी ट्रीम के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भीम आर्मी संस्थापक एवं मुख्य ट्रस्टी विजय कुमार आजाद ने महापुरुषो के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर किया। इस दौरान उन्होंने पंजाब के मूलनिवासियों (SC, ST, OBC और माइनॉरिटी) को भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डाo भीमराव अम्बेडकर एवं मान्यवर कांशीराम साहब और बहुजन महापुरुषों की विचार तथा संगठन की कार्यशैली के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तथा उन्होंने मंच व मीडिया के माध्यम से मनुवादियों को मुँहतोड जबाब व चेतावनी देते हुए कहा कि – बहुजनो पर अत्याचार,शोषण करना बंद कर दे नही तो भीम आर्मी उन्हे ईट का जवाब पत्थर से देते हुए इस देश से भगाने का कार्य करेगी। वही पंजाब के पदाधिकारियो एवं सदस्यों को पुष्पमाला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया, मीटिंग की समाप्ति के बाद उन्होंने मुख्य रूप से ‘प्रवासी वर्ग, मजूदूरों व किसानों की समस्याओं को सुना और निवारण कराने का कार्य किया, वही भीम आर्मी राष्ट्रीय मुख्य सचिव व मैनपुरी जिलाध्यक्ष मोनू कुमार आजाद नें विचार गोष्ठी में उपस्थित लोगो को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व संविधान के प्रति जागरूक किया। आज इस 21वी सदी मे भी, जिस प्रकार से हमारे मूलनिवासी भाइयो को मनुवादियों द्वारा दवाया जा रहा है और उनके अधिकार को छीना जा रहा है उनके खिलाफ लड़ने के लिए लोगो को प्ररित किया है और इस कार्यक्रम के माध्यम से भीम आर्मी भारत एकता मिशन संगठन सम्पूर्ण देश मे सभी वर्गों के विकास के लिए बच्चो को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए किसानो की मदद के लिए और महिलाओं के सम्मान के लिए तथा साम्प्रदायिकता एवं आतंकवाद के खिलाफ बगैर किसी भेदभाव के संघर्ष किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भीम आर्मी के संस्थापक विजय कुमार आजाद, विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मुख्य सचिव मोनू कुमार आजाद सीतापुर जिला प्रभारी सतीश कुमार आजाद सीतापुर जिला संयोजक सतीश गौतम तथा पंजाब से शिवा प्रजापति,परमजीत सिंह, मनीष चौधरी बसपा जिला सचिव करम पाल मौर्य, के.पी सूद, जगदीश लाल गौतम, रामपाल गौतम , रामेश्वर गौतम, नरेश गहलोत, राकेश कुमार और भारत गौयो संघ के प्रधान जी श्री विजय कुमार मौर्या ने भाग लिया। लुधियाना जनपद में संगठन का विस्तार करते हुए रमेश कुमार को जिला अध्यक्ष, सुभाष राणा को जिला प्रचारक, प्रेम कुमार को नगर सचिव और सुरेश कुमार को नगर संयोजक के पद पर मनोनीत किया गया।

Leave a comment

WeCreativez WhatsApp Support
Our team is here to answer your questions. Ask us anything!
? Hi, how can I help?