Previous
Next

About Organisation

भीम आर्मी भारत एकता मिशन
भीम आर्मी भारत एकता मिशन भारत में एक प्रमुख बहुजन सामाजिक संगठन है, जिसकी स्थापना 23 अप्रैल 2015 को पुस्तक दिवस के अवसर पर की गई। इस संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक/ महासचिव मा.राकेश कुमार दिवाकर, संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. विजय कुमार आजाद, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं कार्यवाहक मोनू कुमार आजाद, राष्ट्रीय प्रभारी प्रभु दयाल वर्मा, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राजेश कन्नौजिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल खलील, राष्ट्रीय संगठन मंत्री-मा.अमरेश आनंद , राष्ट्रीय स्टार प्रचारक प्रदीप भीमराव बौद्ध बौद्धाचार्य, राष्ट्रीय खेल मंत्री- इरशाद अहमद सिद्दीकी, राष्ट्रीय मिशन प्रचारक – आचार्य विनयशील बौद्धाचार्य, राष्ट्रीय सचिव अविनाश कुमार आजाद एवं मोहम्मद आरिफ गुलजार, राष्ट्रीय संयोजक- बी.डी. ईमानदार, हंसराज गौतम, पंजाराम पवार, सुभाष राणा है। इसका उद्देश्य जाति, धर्म, धन-संपत्ति और शक्ति से ऊपर उठकर मानव उत्थान और समानता की दिशा में कार्य करना है। यह संगठन संविधान के आदर्शों का पालन करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करता है। 

हमारा उद्देश्य
भीम आर्मी भारत एकता मिशन का प्राथमिक लक्ष्य समाज के सभी वर्गों के बीच एकता स्थापित करना और देशवासियों को उन्नति के मार्ग पर ले जाना है। संगठन स्वतंत्रता, मानवीय गरिमा और अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करता है। देशभर में संविधान के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए उन्हें उनके मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना।

प्रमुख कार्यक्षेत्र

  • शिक्षा के माध्यम से  शोषित वंचित वर्ग के लोगों को मजबूत करना
  • स्वास्थ्य सेवाओं तक सबकी पहुंच उपलब्ध कराना
  • रोजगार के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं नई अवसरों का निर्माण करना
  • सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन के लिए प्रयासरत

यह संगठन किसी विशेष धर्म, समुदाय, या पार्टी का समर्थन नहीं करता, बल्कि मानवता और समानता की स्थापना के लिए समर्पित है। संविधान के दायरे में रहकर, यह प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा की उम्मीदों को साकार करने के लिए कार्यरत है।

हमारा विश्वास है कि एक संगठित समाज ही सशक्त और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।

Trending Now

Register for Membership in BHIM ARMY BHARAT EKTA MISSION

Latest Video Updates

Our Top Member

राष्ट्रीय संरक्षक एवं महासचिव
मा० राकेश कुमार दिवाकर

संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष
एड. विजय कुमार आज़ाद

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष/कार्यवाहक मोनू कुमार आजाद

राष्ट्रीय प्रभारी
प्रभु दयाल वर्मा

राष्ट्रीय स्टार प्रचारक

प्रदीप भीमराव बौद्ध

राष्ट्रीय संगठन मंत्री

मा० अमरेश आनंद

राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर

आर.बी. कन्नौजिया

राष्ट्रीय मिशन प्रचारक

आचार्य विनयशील बौद्ध

राष्ट्रीय मुख्य सचिव

एड. अविनाश कुमार आजाद

Support For Social Work

WeCreativez WhatsApp Support
Our team is here to answer your questions. Ask us anything!
? Hi, how can I help?