Vision

भीम आर्मी भारत एकता मिशन संगठन का मुख्य विजन देश से भ्रष्टाचार, आतंकवाद, पाखंडवाद और बेरोजगारी को खत्म करना है, इसके लिए संगठन के संस्थापक भीमपुत्र विजय कुमार आजाद जी के निर्देशानुसार देश के कोने कोने में कैडर, विचार गोष्टी, लघु गोष्टी समागम, सांस्कृतिक, जनचेतना कार्यक्रमों का आयोजन कर संगठन के पदाधिकारी गण देशवासियों को जागरूक करेंगे और बहुत जल्द जाति धर्म और द्वेष की भावना को त्याग कर समुचित देश के लोग मानवतावादी विचारधारा को अपनाने का काम करेंगे। इस के द्वारा देश में लोगों को व्यक्ति विशेष, धर्म विशेष और पार्टी विशेष, संगठन विशेष से जुड़ने की बजाए डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की विचारधारा को समझा कर समतामूलक समाज की स्थापना करना है।

WeCreativez WhatsApp Support
Our team is here to answer your questions. Ask us anything!
? Hi, how can I help?