Our Aim
भीम आर्मी भारत एकता मिशन पंजीकृत सामाजिक संगठन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन करना है यह परिवर्तन शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में विशेष व्यवस्थाएं करने से होगा। भीम आर्मी संगठन शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन करने के लिए संपूर्ण देश के कोने-कोने में गरीब असहाय बच्चों को निःशुल्क बेहतर डिजिटल शिक्षा प्रदान कराने के लिए पाठशालायें, प्राईमरी व जूनियर स्कूल, इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज, विश्वविद्यालय और भीम आर्मी बोर्ड को बनाना। स्वास्थ्य के क्षेत्र में परिवर्तन करने के लिए प्रत्येक गरीब असहाय व्यक्ति को निशुल्क बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए हॉस्पीटल व मेंडिकेयर बनबाने कार्य करना। देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भीम आर्मी संगठन पेट्रोल पंप, मॉल, मैरिज होम ,विविध प्रकार के टेंडर, शासकीय भवन निर्माण टेंडर, भीम आर्मी बैंक की स्थापना करना। गरीब अनाथ एवं विधवा के जीवन यापन की व्यवस्था संगठन द्वारा उपलब्ध कराना। गरीब कन्याओं के विवाह को संपन्न कराना और उचित अनुदान उपलब्ध कराना, महिला शोषण को रोकने के लिए विशेष महिला सशक्तिकरण टीम को बनाना संगठन की प्राथमिकता होगी।