मैनपुरी के गनेशपुर स्थित एस.ए.डी. विद्यालय में गरीब असहाय बच्चों को निशुल्क यूनिफार्म वितरण समाजसेवियों के द्वारा कराई गईमैनपुरी जनपद के गनेशपुर स्थित एस ए डी स्कूल में भीम आर्मी संगठन एवं रिद्धि सिद्धि यूनिफार्म सेंटर द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत गरीब असहाय व कमजोर वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरित करने का काम किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ₹11000 मा.राजेश कन्नौजिया, ₹4000 इंजी.मानसिंह गौतम एवं श्रीमती रश्मि शाह ने 80 यूनिफॉर्म का सहयोग दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राकेश कुमार दिवाकर जी ने बच्चों एवं अभिभावकों को विशेष दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं व्यवस्था विद्यालय के प्रबंधक श्रीमती सरोजा यादव एवं प्रधानाचार्य एडवोकेट विजय कुमार आजाद ने की। वहीं अभिभावकों और बच्चों को विद्यालय के प्रधानाचार्य एड.विजय कुमार आजाद ने 5 जीवन के सूत्र बताए शिक्षा, संस्कार, संगति, एकता और व्यक्तिगत पहचान। जिनसे मनुष्य अपने जीवन में सुंदर कार्य कर अपने जीवन को सरल व सुखद बनाता है विद्यालय स्टाफ अर्जुन सक्सेना मोनिका शर्मा, रेनू राजपूत, अनुरूद्ध कुमार,लकी राजपूत, सचिन शाक्य, प्रशांत कठेरिया,ध्रुव आजाद, प्रशांत मिश्रा नें सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत व सम्मान करते हुए बच्चों को यूनिफॉर्म एवं भोजन दान किया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जयपुर निवासी भीम आर्मी राष्ट्रीय प्रभारी प्रभु दयाल वर्मा, देवरिया जिला संयोजक दुर्गेश दिवाकर, लखनऊ एड.संजय कुमार वर्मा, इटावा निवासी भीम आर्मी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप बौद्धाचार्य, प्रदेश संयोजक रमेश विश्वासी, औरैया जिलाध्यक्ष अमित नामदेव, औरैया जिला उपाध्यक्ष मिथुन, मथुरा जिलाध्यक्ष पीतांबर सिंह, आगरा जिला संयोजक सौरभ राज, पॉपुलर समाजसेविका कु.राधा शाक्य, राष्ट्रीय मुख्य सचिव मैनपुरी जिलाध्यक्ष मोनू कुमार आजाद, जिला प्रभारी निर्दोष गौतम, जिला महासचिव रवीश कुमार,जिला सचिव मुनेश कुमार गौतम, घिरोर ब्लॉक संयोजक ब्रजकिशोर,जिला सचिव नीलू गौतम, सोनई ग्राम प्रधान देवेन्द्र कुमार, कुरावली ब्लॉक संयोजक अजय पाल, समाजसेवी गोलू, क्षेत्रीय समाजसेवियों एवं ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a comment

WeCreativez WhatsApp Support
Our team is here to answer your questions. Ask us anything!
? Hi, how can I help?