बहुजन समाज को सामाजिक एवं राजनीतिक शक्ति में उत्थान कर उन्हें यहाँ हुकमरान समाज बनाने बाले बामसेफ, डीएस4 एवं BSP पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी को आज उनकी पुण्यतिथि पर नमन् व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित। उन्हें नमन कर रहे उनके सभी अनुयाइयों का तहेदिल से आभार।