भीम आर्मी संस्थापक विजय कुमार आजाद ने कौशांबी और फतेहपुर जिले की सामूहिक जनचेतना कार्यक्रम एवं कार्यकर्ता मिलन समारोह में बहुजन समाज को दिया संदेश

फतेहपुर जनपद के खागा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जाम में भीम आर्मी भारत एकता मिशन संगठन के बैनर तले जनचेतना कार्यक्रम एवं कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन फतेहपुर जिला अध्यक्ष विजय कुमार आजाद एवं कौशांबी जिला अध्यक्ष अंकित कुमार आजाद के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भीम आर्मी संस्थापक विजय कुमार आजाद एवं राष्ट्रीय कमेटी ने महापुरुषों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर किया,जिसमें भीम आर्मी संस्थापक भीमपुत्र विजय कुमार आजाद के कहा कि भीम आर्मी एक सामाजिक संगठन है जो कभी भी राजनीतिक रूप धारण नहीं करेगा ना ही इस संगठन का कोई भी राष्ट्रीय कमेटी का पदाधिकारी एवं सदस्य चुनाव नहीं लड़ेगा इस संगठन का किसी भी जाति या धर्म से कोई विरोध नहीं है यह संगठन शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार एवं बहुजन महापुरुषों की विचारधारा के प्रति लोगों को जागरूक एवं मजबूत बनाने के लिए रात दिन कार्य कर रहा है हम सब को एकजुट होकर मेहनत करनी होगी तभी देश में एकता एवं शांति स्थापित होगी और हमारा देश एवं समाज उन्नति हासिल करेगा, वही भीम आर्मी राष्ट्रीय मुख्य सचिव मोनू कुमार आजाद ने बताया गया कि हमारा संगठन गरीब असहाय बच्चों को शिक्षा मुहैया करवाने एवं गरीब असहाय मजलूम लोगों की आवाज को बुलंद करने के लिए हमेशा आगे रहता है। वहीं भीम आर्मी राष्ट्रीय प्रभारी प्रभुदयाल वर्मा एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप भीमराव बौद्ध बौद्धाचार्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संविधान की उपयोगिता एवं संगठन की कार्यशैली और विचारधारा के प्रति विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। बहुजन समाज को निस्वार्थ भाव से जागरूक करने एवं मजबूत बनाने वाले खटीक समाज के लाल एवं भजनों की शान अंकित कुमार आजाद कौशांबी जिला अध्यक्ष को भीम आर्मी भारत एकता मिशन संगठन ने उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली को देखते हुए एक नई मोटरसाइकिल उपहार स्वरूप प्रदान की और इस दौरान भीम आर्मी की राष्ट्रीय कमेटी ने घोषणा की कि सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण इमानदारी से समाज व संगठन के लिए कार्य करें उनको सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक रूप में मजबूती प्रदान करते हुए समय-समय पर इसी प्रकार के उपहार भी प्रदान कराए जाएंगे। आप सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण संगठन में ईमानदारी के साथ काम करें। इस दौरान भीम आर्मी फतेहपुर जिलाध्यक्ष विजय कुमार आजाद, कौशांबी जिला अध्यक्ष अंकित कुमार आजाद, कोषाध्यक्ष विश्राम गौतम, डा. विनोद कुमार सिराथू विधानसभा कोषाध्यक्ष, भीम आर्मी ममता देवी ग्राम सभा अध्यक्ष जाम,, अनिल कुमार व सैकड़ों की संख्या में बहुजन सिपाही मौजूद रहे !

Leave a comment

WeCreativez WhatsApp Support
Our team is here to answer your questions. Ask us anything!
? Hi, how can I help?