भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक विजय कुमार आजाद औरैया पीड़ित परिवार से मिलने इटावा, औरैया ,जालौन, मैनपुरी टीम के साथ पहुंचे।

  1. औरैया जनपद के थाना अछल्दा के ग्राम बिसौली में दलित छात्र निखिल को उसके शिक्षक अश्वनी सिंह ने 07.09.2022 को बुरी तरह पीटा जिससे छात्र की हालत गंभीर हो गई परिवार ने निखिल का उपचार कराया किंतु सैफई पीजीआई में इलाज दौरान 26 सितंबर 2022 को प्रातः मृत्यु हो गई। घटना की सही जानकारी हासिल कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु भीम आर्मी भारत एकता मिशन पंजीकृत सामाजिक संगठन के संस्थापक विजय कुमार आजाद,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप भीमराव बौद्ध बौद्धाचार्य, जालौन जिला अध्यक्ष युवराज सिंह औरैया जिला अध्यक्ष अमित नामदेव मैनपुरी जिला सचिव रवीश कुमार आजाद अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना देते हुए उन्हें न्याय दिलाने तथा हर समय उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। वहीं परिवार की ओर से 3 सूत्रीय मांग पत्र जो प्रशासन को 26 सितंबर 2022 भेजा था उस पर शीघ्र कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों सही कहा। पीड़ित परिवार ने बताया कि-इस संबंध में थाना अछल्दा के अंतर्गत मु.अ.सं.300/22 धारा 308/323/504 भादवि व 3(1)द, ध एससी एसटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है किंतु अपराधी को अभी तक पुलिस नहीं पकड़ पाई। अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी के संबंध में परिवार व समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए माहौल को हिंसात्मक बना दिया और अपराधी शिक्षक को पकड़ने की बजाय बहुजन समाज के 35 समाजसेवी नामजद व 250 अज्ञात के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया। इस दौरान भीम आर्मी संस्थापक विजय कुमार आजाद ने कड़े शब्दों में कहा कि- प्रशासन यदि मामले की निष्पक्ष जांच कर 35 समाजसेवी नामजद व 250 अज्ञात के खिलाफ दर्ज अभियोग को तत्काल रद्द करते हुए असली अपराधी शिक्षक अश्वनी सिंह को गिरफ्तार नहीं करता है तो भीम आर्मी आगामी दिनों में विशाल जन आंदोलन करने को बाध्य होगा जिस में होने वाली जनमानस हानिकारक दायित्व औरैया प्रशासन का होगा।

 

Leave a comment

WeCreativez WhatsApp Support
Our team is here to answer your questions. Ask us anything!
? Hi, how can I help?