बहुजन समाज को हक अधिकार एवं सुरक्षा प्रदान कराते हुए उनको शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के प्रति जागरूक बनाने का कार्य केवल भीम आर्मी भारत एकता मिशन संगठन कर रहा है

कानपुर नगर के घाटमपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम मिल्किनपुर में बहुजन जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन कानपुर नगर जिला अध्यक्ष बुद्ध प्रकाश गौतम ने कराया जिसमें कानपुर मंडल आगरा मंडल के समस्त पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक विजय कुमार आजाद ने महापुरुषों के छाया चित्र पर पुष्प परीक्षण किया इस दौरान उन्होंने विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा बहुजन समाज लगातार लाखों संगठनों और सैकड़ों पार्टियों में बांटने का काम कर रहा है जो कि आने वाले समय में एक गंभीर समस्या का संकेत दे रहा है बहुजन समाज को आज जरूरत है महापुरुषों की विचारधारा पर चलने वाले देश के एकमात्र संगठन भीम आर्मी भारत एकता मिशन के साथ जुड़ने की क्योंकि यह संगठन बस 2015 से ही शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के क्षेत्र में कार्य करते हुए बहुजन समाज को महापुरुषों की विचारधारा के प्रति जागरूक बना रहा है और बहुजन समाज को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक रूप से मजबूत बनाते हुए उनके हक और अधिकारों के लिए प्रत्येक क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के संघर्ष कर रहा है यह एक सामाजिक संगठन है जो कभी भी राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएगा और ना ही कभी इस संगठन के राष्ट्रीय कमेटी का पदाधिकारी कोई चुनाव लड़ेगा। आज भीम आर्मी संगठन की एकता और कार्यशैली को देखकर मनुवादी संगठनों की नींदे उड़ चुकी हैं आज मनुवादी लोग बहुजन समाज के लोगों को तरह-तरह के झूठे प्रलोभन देकर समाज में द्वेष भावना फैलाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाने का काम कर रहे हो किंतु बहुजन समाज के लालची लोग इन मनुवादी विचारधारा वाले लोगों के तलवे चाट कर भीम आर्मी संगठन एवं बहुजन एकता को कमजोर बनाने का काम कर रहे हैं ऐसी स्थिति में बहुजन समाज को महापुरुषों के सिद्धांतों पर चलते हुए उनके जीवन संघर्ष को ध्यान में रखते हुए तन मन धन से इस संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है ताकि यह संगठन बहुजन समाज मूल अधिकारों की लड़ाई भली-भांति रूप से लड़ सके। उनके ओजस्वी विचारों से प्रेरित होकर सभा में उपस्थित हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने संगठन को मजबूत बनाने का दृढ़ संकल्प लिया।

Leave a comment

WeCreativez WhatsApp Support
Our team is here to answer your questions. Ask us anything!
? Hi, how can I help?