उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में भीम आर्मी भारत एकता मिशन पंजीकृत सामाजिक संगठन के तत्वाधान से प्रदेश स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 21 अगस्त 2022 को 5 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाकर तीन ग्रुप A,B,C में परीक्षा को संपन्न कराया गया। जिसमें 36253 बच्चों ने प्रतिभाग किया वही परीक्षा का परिणाम 30 अक्टूबर 2022 को घोषित कर मेधावी टॉप 33 को सम्मान स्वरूप धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।ग्रुप ए.बी.सी. में आयोजित प्रदेश स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी,करिश्मा एवं उमा ने द्वितीय स्थान मयंक प्रताप सिंह, बॉर्बी एवं यशपाल ने तृतीय स्थान लखन,कुमकुम, नरगिस ने प्राप्त कर प्रदेश व जनपद का नाम रोशन किया।। इस मौके पर भीम आर्मी संस्थापक विजय कुमार आजाद, राष्ट्रीय मुख्य सचिव एवं मैनपुरी जिलाध्यक्ष मोनू कुमार आजाद, जिला संयोजक डॉ राहुल राजपूत, जिला प्रचारक बंटी भारती, जिला संयोजक राहुल जयकर, मथुरा जिलाध्यक्ष पीतांबर सिंह, ब्लॉक संयोजक वीनेश गौतम, परीक्षा संयोजक आदिल मलिक, हरीश राजपूत, उपेंद्र कुमार, राजीव शर्मा, नारायण कुमार, हुकुम सिंह एवं केंद्र व्यवस्थापिका मंजू लोधी अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहीं वही अगली प्रतियोगिता 14 मई 2023 में होगी जिसमें टॉप 300 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी भीम आर्मी उत्तर प्रदेश विधिक सलाहकार एडवोकेट सिराज खान ने दी।