नववर्ष एवं 205 वे भीमा कोरे शौर्य दिवस पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक विजय कुमार आजाद ने सिद्धार्थ नगर एवं संत कबीर नगर जिले में की विचार गोष्ठियाॅ

उत्तर प्रदेश की पावन धरती संत कबीर नगर एवं सिद्धार्थनगर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले विचार गोष्ठियों का आयोजन उत्तर प्रदेश सचिव सरता बौद्ध एवं प्रदेश प्रभारी कल्प संघ राव ने कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ भीम आर्मी संस्थापक विजय कुमार आजाद ने महापुरुषों के समक्ष पुष्प अर्पण कर किया उक्त गोष्ठियों और जनचेतना कार्यक्रमों एवं कार्यकर्ता मिलन समारोह के माध्यमों से बहुजन समाज को शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार एवं महापुरुषों की विचारधारा के प्रति जागरूक एवं मजबूत बनाने का कार्य किया वही समाज को जाति धर्म ऊंच-नीच छुआछूत जैसे भेदभाव को खत्म कर एकता के सूत्र में बंधने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय प्रभारी प्रभुदयाल वर्मा मैं महापुरुषों को श्रद्धा के सुमन अर्पित करते हुए संगठन की नीतियों एवं कार्यशैली के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा की शिक्षा जीवन का मुख्य आधार है और हम सभी को अपने जीवन में शिक्षा को धारण करते हुए बाबा साहब के प्रथम मूल मंत्र पर चलकर बाबा साहब के मिशन मोमेंट में अपना योगदान देना चाहिए, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप बौद्ध बौद्धाचार्य तथागत बुद्ध के पंचशील सिद्धांतों और उनके द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए सभी मूल निवासियों को प्रेरित किया। राष्ट्रीय सचिव एवं मैनपुरी जिलाध्यक्ष मोनू कुमार आजाद ने टाइम,टेक्नोलॉजी और टैलेंट से परिपूर्ण होने तथा संगठन के द्वारा किए जाने वाले उपक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उक्त कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को सदस्यता ग्रहण कराते हुए पदभार वितरित करने का कार्य किया। मैनपुरी जिला प्रचारक शिवम श्रीवास्तव ने ओबीसी समाज को विशेष तौर पर समझाते हुए कहा कि अभी समय है वह भी सी समाज को जाग जाना चाहिए उसके आरक्षण को खत्म कर दिया गया धीरे-धीरे उसके सभी हक और अधिकार के लिए जाएंगे इसलिए सभी ओबीसी समाज के लोगों को एससी एसटी और माइनॉरिटी के साथ मिलकर भीम आर्मी संगठन को मजबूत करना होगा क्योंकि यही देश का एकमात्र ऐसा संगठन है जो मूल निवासियों को उनके हक और अधिकार दिला सकता है आने वाले समय में यह मनुवादी ताकतों को जड़ से खत्म कर मूल निवासियों का राज फिर से स्थापित करेगा ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह सब भीम आर्मी की विचारधारा एवं कार्यशैली से स्पष्ट है। इस दौरान राष्ट्रीय कमेटी प्रदेश कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने जनसंपर्क करते हुए क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया और वही कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए सभी पदाधिकारियों को भीम आर्मी संस्थापक ने माला पहना कर सम्मानित करने का कार्य किया समाज के प्रति निस्वार्थ भाव से रात दिन संघर्ष करने माली समाज सेविका एवं प्रदेश सचिव सरिता बौद्ध जी को सम्मान स्वरूप संगठन की ओर से एक एंड्राइड मोबाइल प्रदान कराया गया।

Leave a comment

WeCreativez WhatsApp Support
Our team is here to answer your questions. Ask us anything!
? Hi, how can I help?