लोकसभा चुनाव के बाद आए गंभीर परिणामों को ध्यान में रखते हुए भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक एडवोकेट विजय कुमार आजाद ने बहुजन समाज बसपा को मजबूत करने के लिए दिल्ली कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह एवं राष्ट्रीय सचिव सी.पी. सिंह की अध्यक्षता में अपने सहयोगियों सहित पार्टी में कल सदस्यता ग्रहण की और दिल्ली से लखनऊ बसपा कार्यालय पहुंचकर बसपा सुप्रीमो से मुलाकात करते हुए आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। वहीं वरिष्ठ पदाधिकारी से मुलाकात करते हुए पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने हेतु जमीन स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का शुभारंभ किया। यह सूचना उन्होंने अपने साथ जुड़े हुए 8 लाख परिवारों के साथ नव जागृति करने के लिए आज से संकल्प लिया।